अमेरिका कर रहा चीन को कमजोर बनाने की तैयारी, चाहता है भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर नाटो जैसा संगठन बनाना

By: Ankur Wed, 02 Sept 2020 12:20:06

अमेरिका कर रहा चीन को कमजोर बनाने की तैयारी, चाहता है भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया को मिलाकर नाटो जैसा संगठन बनाना

अमेरिका और चीन के रिश्तों से तो सभी वाकिफ हैं जिनके बीच हमेशा बयानबाजी चलती रहती हैं। ऐसे में हमेशा दोनों देश एक-दूसरे को कमजोर दिखाने का भी प्रयास करते हैं। इस कड़ी में अब अमेरिका द्वारा भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन को कमजोर बनाने के लिए अपने मित्र देशों भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया को साथ लाकर नाटो जैसा गठबंधन बनाने की तैयारी की जा रही हैं। इसको लेकर जल्द ही चारों देशों की दिल्ली में बैठक होने की उम्मीद हैं।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के उप विदेश मंत्री स्टीफन बिगन ने सोमवार को कहा, हमारा लक्ष्य इन चार देशों के साथ दूसरे देशों को मिलाकर चीन की चुनौती का सामना करना है। भारत-प्रशांत क्षेत्र में मजबूत संयुक्त सैन्य तंत्र की कमी है। इस क्षेत्र के पास नाटो या यूरोपीय यूनियन जैसा कोई मजबूत संगठन नहीं है। जब नाटो की शुरुआत हुई थी तो बहुत मामूली उपेक्षाएं थीं।

शुरू में कई देशों ने नाटो की सदस्यता लेने के बजाय तटस्थ रहना चुना था लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। यूएस-इंडिया स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप फोरम को संबोधित करते हुए भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रहे रिचर्ड वर्मा के साथ ऑनलाइन चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह का गठबंधन तभी होगा जब दूसरे देश अमेरिका जितने प्रतिबद्ध होंगे। वहीं यदि मालाबार नौसेना अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया भाग लेता है तो डिफेंस ब्लॉक बनाने की इस दिशा में बड़ा कदम होगा।

news,latest news,world news,us focussing on alliance,alliance with india australia and japan ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, वर्ल्ड न्यूज़, अमेरिका की तैयारी, चीन को कमजोर बनाना, भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया

मालाबार नौसेना अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया के शामिल होने के संकेत

भारत मालाबार नौसेना अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया के शामिल होने का संकेत दे चुका है। मालाबार नौसेना अभ्यास 1992 से अमेरिका और भारत के बीच हो रहा है। 2015 से इसमें जापान भी शामिल है। 2007 में एक बार ऑस्ट्रेलिया ने इसमें हिस्सा लिया था लेकिन, चीन की व्यापार कम करने की धमकी पर अगले साल से हट गया था। 2007 में सिंगापुर ने भी इसमें हिस्सा लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल इस एक्सरसाइज में शामिल होने की फिर से इच्छा जताई है।

न्यूजीलैंड, वियतनाम, द. कोरिया भी हो शामिल

बिगन ने कहा, क्वाड्रीलेटरल सिक्टोरिटी डायलॉग (क्वाड) देशों में वियतनाम, साउथ कोरिया और न्यूजीलैंड को भी शामिल किया जाना चाहिए। अभी इसमें भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं। इसका मकसद भारत प्रशांत क्षेत्र में शांति बनाए रखना है।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : CSK के एक और राउंड की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी, जल्द जारी होगा कार्यक्रम

# IPL 2020 : चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य सभी सदस्यों की कोविड-19 रिपोर्ट आई नेगेटिव

# सुशांत केस / भाई शोविक पर पिता के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप, रिया के माता-पिता से आज फिर होगी पूछताछ; केस में नाम जुड़ने पर भड़के संदीप सिंह

# सुशांत केस / एक्शन में NCB, एक और ड्रग पेडलर को लिया हिरासत में

# राजस्थान / आज इन 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

# LAC पर चीन के साथ फिर तनाव, 3 दिन में तीन बार की घुसपैठ की कोशिश, हर बार खाई मात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com